By  
on  

कृति सेनन ने द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढा के प्रीमियम अलीबाग प्रोजेक्ट में किया निवेश

जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढा के प्रीमियम अलीबाग प्रोजेक्ट सोल डे अलीबाग में 2000 वर्गफीट ज़मीन के अधिग्रहण के साथ पहला निवेश किया है। उनका निवेश द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढा को एलाइट वर्ग द्वारा निवेश के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में स्थापित करेगा, क्योंकि यह भारत में लक्ज़री जीवनशैली और ज़मीन की एक्सक्लुज़िव खरीद को नया आयाम दे रहा है।

मांडवा जेट्टी से मात्र 20 मिनट और साउथ मुंबई से समुद्र के ज़रिए मात्र 60 मिनट की दूरी पर स्थित यह प्रोजेक्ट खूबसूरत टाउन अलीबाग में स्थित है। हाल ही में एमटीएचएल कनेक्टिविटी की शुरूआत होने से सुविधा बढ़ी है, ऐसे में यह प्रोजेक्ट उन लोगों के लिए और भी आकर्षक विकल्प बन गया है जो अलीबाग में रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं।

द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढा में अपने पहले निवेश पर बात करते हुए कृति सेनन ने कहा, “मुझे खुशी है कि अब मैं द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढा के खूबसूरत प्रोजेक्ट सोल डे अलीबाग में ज़मीन की मालिक हूं। अपनी खुद की ज़मीन खरीदना मेरे लिए बहुत अधिक मायने रखता है, लम्बे समय से मेरी निगाहें अलीबाग पर ही टिकीं थीं। मैं ऐसी जगह पर ही निवेश करना चाहती थी, जहां मुझे शांति और प्राइवेसी मिल सके। यहां तक कि मेरे पिता भी इस निवेश से बेहद खुश हैं। यह बेहतरीन लोकेशन है, मांडवा जेट्टी से मात्र 20 मिनट की दूरी पर अलीबाग के बीचों-बीच स्थित है। मैं एक चीज़ कहना चाहूंगी के द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढा ने मेरे लिए ज़मीन खरीदने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया। अलीबाग में निवेश के लिए इससे बेहतर समय कोई और नहीं हो सकता।”

हाल ही में श्री अमिताभ बच्चन ने भी इसी प्रोजेक्ट में 10,000 वर्गफीट का प्लॉट खरीदा था। इससे पहले वे अयोध्या में द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढा के द सरयु में भी अपना पहला निवेश कर चुके हैं, जहां उन्होंने 10,000 वर्गफीट का प्लॉट खरीदा था। कृति सेनन भी अब ग्रुप के निवेशकों की सूची में शामिल हो गई हैं, इससे निश्चित रूप से लक्ज़री एवं एक्सक्लुज़िव ज़मीन की खरीद के लिए द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढा की प्रतिष्ठा और मजबूत होगी।

द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढा भारत के पहले ब्राण्डेड लैण्ड डेवलपर हैं, जो सोल डे अलीबाग के साथ रियल एस्टेट में नए बेंचमार्क स्थापित करना जारी रखे हुए हैं। हरियाली से घिरे इस प्रोजेक्ट में सभी आधुनिक सुविधाएं हैं और इसे शानदार डिज़ाइन में तैयार किया जा रहा है। एमएमआर की सेलेब्रिटी केपिटल में स्थित यह प्रोजेक्ट आधुनिक सुविधाएं एवं प्राकृतिक खूबसूरती का अनूठा संयोजन है।

मुंबई के नज़दी अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए विख्यात अलीबाग ज़मीन एवं सम्पत्ति में निवेश के लिए प्रमुख गंतव्य बन गया है। सरकार द्वारा मुंबई और अलीबाग की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयास इस क्षेत्र में रियल एस्टेट डेवलपमेन्ट को गति प्रदान कर रहे हैं, जिसक चलते अलीबाग डेवलपर्स, घर के खरीददारों और निवेशकों को खूब लुभा रहा है। आधुनिक सुविधाएं, चौड़ी सड़कों, बेहतर परिवहन सुविधाओं और एक नए एयरपोर्ट के साथ इस क्षेत्र की सुलभता बढ़ी है। जिसके चलते इस क्षेत्र में लक्ज़री सैकण्ड होम की मांग बढ़ गई है। इसके अलावा मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) जैसे प्रोजेक्ट्स भी इस क्षेत्र के विकास को बढ़ावा दे रहे हैं। सम्पत्ति की बढ़ती कीमतों और बढ़ती सुविधा के बीच अलीबाग अगले दशक में प्रमुख रिहायशी क्षेत्र में बदलने के लिए तैयार है।

 

 

 

Recommended